जनता मिलन में समस्याएं सुनते अधिकारी
हरिद्वार, 24 फरवरी। जिलाधिकारी सी.रविशंकर की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता मिलन तथा सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारी खानापूर्ति न करे, जो समय दिया जाता है उसके सांपेक्ष समय से उसका निस्तारण करे। जनता मिलन में अधिकतर शिकायते जमीनी विवाद, चकबन्दी, बिजली, पानी, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, पैमायश, जलभराव की रही। जनता मिलन में राजवीर सिंह अलावलपुर द्वारा तालाब पर निर्माण किये जाने और उसे रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मोबाइल पर ही एसडीएम लक्सर को प्रकरण की जानकारी कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
फोन पर मूल कारण की जानकारी कर कार्यवाही के निर्देश दिये। नूरहसन मिस्सरपुर द्वारा जंगली हाथियो द्वारा फसल नष्ट किये जाने पर आर्थिक सहायता दिलाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिये कि कितना नुकसान हुआ है जांच कर सहायता उपलब्ध्य कराये। रितेश गौड टिहरी विस्थापित कालोनी से आये लोगों द्वारा ने बताया कि पायल सिनेमा के आस पास नाले के ऊपर कव्जा कर अतिक्रमण किया गया है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका शिवालिक नगर ईओ को सख्ती से कार्यवावही करने के निर्देश दिये। सामाजिक कार्यकर्ता आर एल कुकरेती द्वारा टिहरी विस्थापित कालोनी की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका शिवालिक नगर ईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सुरेश शर्मा करोंदी रूडकी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर ए.एस.डी.एम रूडकी को फोन पर ही न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता मिलन में शहनवाज ज्वालापुर द्वारा अतिक्रमण की शिकायत, फरीदा द्वारा पेंशन की शिकायत, अलीजॅहा द्वारा रास्ता खुलवाने की शिकायत, मनोहर सिंह जगजीतपुर द्वारा अर्जित अवकाश का भुगतान दिलवाने, सुरेश शर्मा रूडकी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत, सेवाराम भोगपुर द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने, सतेन्द्र कुमार द्वार चकबन्दी से संबंधित, रविन्द्र रावत द्वारा जलभराव के कारण गन्दगी से राहत दिलाने, शहीद मंगलोर द्वारा पैमाइस कराये जाने, मोना शर्मा द्वारा बैक से लोन लेने पर आरसी कटने पर समाधान किये जाने, राजकुमार बुग्गावाला द्वारा स्टोन के्रशर के संबंध में सुनिल कुमार रामबाग कालोनी द्वारा बिजली लाइन के संबंध आदि शिकायतें मुख्यतः रही। जनता मिलन के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित जनपदीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि पत्रावली प्रस्तुत करते समय शासकीय कार्यो में स्पष्टता, सुगमता और पारदर्शिता लाने के लिए जो भी प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाते हैं उसमे भली भाॅति स्पष्ट अभिमत के साथ सुसगंत शासनादेश ओर नियमावली के तहत प्रस्तुत किये जाए। उन्हांेने कहा कि जो मासिक और त्रैमासिक बैठकें होती हैं, वह समय से आयोजित की जाए। सभी कार्यालय अध्यक्ष सुनिश्चित कर ले कि उनके कार्यालय में प्लास्टिक बोतलों का उपयोग न किया जाए तथा पानी के संरक्षण के लिए रेन वाटर हारवेस्टिंग टेंक अवश्य लगाये जाएं। जनता मिलन मे जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
----------------------------