समाज को करेंगे नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक -राजकुमार मुखर्जी

 



हरिद्वार, 23 फरवरी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश गौड़ ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजकुमार मुखर्जी को राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया है। संयोजक मनोनीत होने पर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राजकुमार मुखर्जी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। शिवालिक नगर स्थित एक होटल में आयोजित ट्रस्ट की बैठक के दौरान राजकुमार मुखर्जी को संयोजक मनोनीत करने की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश गौड़ ने कहा कि मानवाधिकारों का संरक्षण करने के साथ अपराध की दर को न्यूनतम कर ही एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट से इसी दिशा में प्रयास कर रहा है। राजकुमार मुखर्जी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों को साथ लेकर ट्रस्ट के उद्देश्यों को पूरा करने में सहयोग करें। राजकुमार मुखर्जी ने कहा कि संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए सभी के सहयोग से संगठन को और अधिक गतिशील बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बढ़ती नशाखोरी की लत एक गंभीर चिंता का विषय बन गयी है। अधिकांश आपराधिक घटनाओं के पीछे कहीं ना कहीं नशाखोरी की लत जुड़ी होती है। 

इसके अलावा रोड़ एक्सीडेंट की अत्यधिक घटनाएं भी नशे के कारण ही होती हैं। नशाखोरी व इसके अवैध कारोबार के खिलाफ व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत नशाखोरी के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराया जाएगा। सरकार व प्रशासन से भी नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध भी अत्यधिक चिंता का विषय है। इसके लिए सर्वप्रथम महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। पुलिस द्वारा शिकायतकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ भी संघर्ष किया जाएगा।