हरिद्वार, 23 फरवरी। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से साढ़े चार किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी सहकर्मियों के साथ श्रीयंत्र पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर आ रहे एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोककर तलाशी ली गयी तो स्कूटी की डिग्गी से गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जरेरा थाना हसाइन, जिला हाथरस उ.प्र. हाल निवासी मुखिया गली भूपतवाला हरिद्वार बताया। पुलिस टीम में एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल दीपक चैधरी, भरत नेगी, मुकेश रावत, आशीष रावत आदि शामिल रहे।